इंदौर में सील किए गए वात्सल्यपुरम बाल आश्रम की जांच में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मानव तस्करी के एंगल पर भी जांच शुरू कर दी गई है। दरअसल, यहां से रेस्क्यू की गई बच्चियों ने अपने बयान में कहा है कि आश्रम की केयर टेकर द्वारा दो दुधमुंहे बच्चों को ऑटो में आई दो महिलाओं को सौंपा था। हालांकि, यह कब हुआ, वह तारीख नहीं बता पा रही हैं। इन बच्चों के परिजन अभी तक सामने नहीं आए हैं।