महाकाल दर्शन के बाद नागपुर लौट रहे श्रद्धालुओं की चलती कार में इंदौर रोड पर आग लग गई। लपटें देख ड्राइवर ने तुरंत कार रोकी। सभी बाहर निकल आए। घटना रविवार रात की है।
नागपुर और रायपुर के श्रद्धालु भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आए थे। रात में सभी कार (एमएच 31-एफसी-3050) से वापस नागपुर के लिए जा रहे थे। इंदौर रोड पर हाइराइज बिल्डिंग के सामने अचानक चलती कार में आग लग गई। आग की लपटें देख तत्काल श्रद्धालु कार से बाहर निकले।
देखते ही देखते कार पूरी तरह से आग की लपटों से घिर गई। फायर ब्रिगेड की दमकल ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग बुझाने तक कार पूरी तरह जल गई थी।
किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। श्रद्धालुओं का कार में रखा सामान जल गया है। इंदौर रोड पर कार में आग लगने की घटना के कारण कुछ देर ट्रैफिक बंद हो गया था।