उज्जैन में रविवार से सैर सपाटा शुरू हो गया है । दरअसल यहां पहले प्रत्येक रविवार को राह गिरी का कार्यक्रम होता था जिसमें सुबह के समय युवा बच्चे बुजुर्ग व महिलाएं घूमने के साथ मनोरंजन करते थे। परंतु कोरोना संक्रमण के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया । अब आज से यह कार्यक्रम फिर शुरू हुआ है ।इस बार यहां इसे साइकल शेर सपाटा नाम दिया गया है जिसके तहत क्षेत्रवासी प्रत्येक रविवार को सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक साइकिल के द्वारा पूरे क्षेत्र में घूमते हैं ।