कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रामदत्त चक्रधर सह सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उपस्थित हुए lशास्त्री नगर में आयोजित हुए स्वयं सेवकों के प्रकट कार्यक्रम में विभाग के महाविद्यालयीन करीब 200 छात्रों ने कौशल शारीरिक क्षमता, योग, आसन और सामूहिक समता का प्रदर्शन किया। आरएसएस की ड्रेस में स्वयंसेवकों ने अतिथियों के आगमन पर धुन बजाकर अतिथियों का अभिवादन किया। उज्जैन विभाग के महाविद्यालीन के विद्यार्थियों ने चार आसन ताड़ासन, अर्धकटी चक्रासन, वीर भद्रासन, त्रिकोणसन किया, जिसके बाद योग हनुमान योग, प्रणाम योग, चुटकी ताली योग, नमस्कार योग किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में आम लोग भी स्वयं सेवकों के कदम ताल को देखने के लिए शास्त्री नगर मैदान में पहुंचे थे। ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह कालखंड बहुत महत्त्व का कालखंड हैl प्रभु श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में 22 जनवरी को संपन्न हुई है। इससे न केवल भारत अपितु सारी दुनिया के अंदर एक आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ हैl ऐसे समय में महाविद्यालयीन छात्रों का प्रकट कार्यक्रम हम सब लोगों के लिए प्रेरणादायी हैl सब प्रकार की प्रतिकूलताओं में दुनिया को दिशा देने वाला, मार्गदर्शन करने वाला हमारा भारत वर्ष रहा हैl वैसा भारत फिर से बने उसके पिछले 98 वर्षों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साधना चल रही हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *