उज्जैन में नागदा-उन्हेल रोड पर एक डंपर में कार घुसने से 2 महिलाओं की मौत हो गई। कार ड्राइवर समेत 7 लोग घायल हैं। इनमें से 3 को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। परिवार रतलाम से खरीदारी कर उन्हेल (उज्जैन) लौट रहा था। हादसा मंगलवार देर रात 10 बजे हुआ।
जानकारी के मुताबिक डंपर एक बाइक से टकराया तो ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए, इतने में पीछे से आ रही कार उसमें घुसकर आगे से बुरी तरह चपटी हो गई। हादसे में बाइक चालक भी घायल हुआ है।
उन्हेल की रहने वाली सुशीला (40) पत्नी भगवान सिंह, बेटी अंजलि (19), अंशिका (14), पूजा (12), निहारिका (5) के साथ रतलाम खरीदारी करने गई थीं। उनकी बेटी अंजलि की कुछ रोज पहले ही सगाई हुई है। परिवार के संदीप (20), सावित्री बाई (40), चंदा (30) और रामेश्वर भी साथ थे।बाइक चालक भी घायल
ग्राम कुंडला निवासी रामेश्वर रूप (40) बाइक से उन्हेल से अपने गांव जा रहा था। यह भी इस डंपर से टकराने से घायल हो गया। एसपी प्रदीप शर्मा, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, सांसद अनिल फिरोजिया, तराना विधायक महेश परमार भी अस्पताल पहुंच गए थे।