लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन की अधिसूचना आज 18 अप्रैल को प्रातः 11:00 बजे जारी की जाएगी। इसी के साथ अभ्यर्थी 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक प्रातः 11:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल में रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में अपना नामांकन जमा कर सकेंगे। नाम निर्देशन के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी अर्थ जैन को बनाया गया हैं।

उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 13 मई को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार से नामांकन जमा किये जाएंगे। अभ्यर्थी 25 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकेंगे, 26 अप्रैल को नामांकन की जांच की जाएगी। 29 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। कलेक्टर नीरज सिंह में बताया कि नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी, अभ्यर्थी के दस्तावेजों की जांच, निक्षेप राशि का ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन भुगतान, डिजिटल और आवश्यक उपकरणों का संचालन इत्यादि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 100 मीटर क्षेत्र में केवल 3 वाहनों के प्रवेश की अनुमति रहेगी .आरओ कक्ष मे अभ्यर्थी सहित अधिकतम 5 व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे।

2077 मतदान केंद्रों पर किया जाएगा मतदान-

कलेक्टर सिंह ने बताया कि 13 मई को उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 2077 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा। जिसमें प्रमुख रूप से विधानसभा नागदा खाचरोद में 271, महिदपुर में 262, तराना में 238 ,घट्टिया में 279, उज्जैन उत्तर में 257, उज्जैन दक्षिण में 285, बड़नगर में 232 एवं आलोट में 253 मतदान केंद्र शामिल हैं । जिले में अभी तक 310 क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। 2077 मतदान केंद्रों के लिए कुल 209 सेक्टर ऑफिसर बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *