उज्जैन की खनिज विभाग की टीम ने देवास रोड पर कार्यवाही करते हुए अवैध गिट्टी से भरा डम्फर जप्त किया है | थाना नागझिरी प्रभारी जे आर बर्डे ने बताया की खदान से गिट्टी चुराकर ड्रायवर तराना देवास रोड के रास्ते से जा रहा था | खनिज विभाग की टीम और पुलिस ने घेराबंदी कर डम्फर रोका तो ड्रायवर मोके से फरार हो गया | डम्फर को जप्ती में लेकर थाने में खड़ा कराया गया है | ड्रायवर के पकड़ाने के बाद ही मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की जानकारी लग पाएगी | डम्फर का नंबर एम् पी 09 जीजी 4993 है |