उज्जैन कलेक्टर के निर्देश पर रविवार को सुबह खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने इंदौर रोड शांति पैलेस चौराहे पर गांव से दूध लेकर शहर में आने वाले विक्रेताओं के लाइसेंस चेक कर दूध के नमूने भी लिए हैं। विभाग द्वारा यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
एक दिन पहले ही कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने दूध और दूध से बने पदार्थ की सघन जांच करने और जांच के लिए सैंपल लेने के निर्देश खाद एवं सुरक्षा विभाग को दिए थे। रविवार से विभागीय टीम के अधिकारी कार्रवाई में जुट गए है। खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश के बाद रविवार को सुबह इंदौर रोड के शांति पैलेस चौराहे पर गांव से दूध लेकर शहर में विक्रय को आने वाले विक्रेताओं के छह सैंपल लिए हैं। इनमें दो बड़े पिकअप वाहन और दो मोटर साइकिलों से दूध लाने वालों के लाइसेंस चेक करने के बाद दूध की टंकी से दूध के नमूने लेकर भोपाल स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे जाएंगे। जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दूध विक्रय करने वाले व्यक्ति के पास लाइसेंस नहीं होने पर उसे विभाग में तलब किया है। शर्मा ने बताया कि दूध और दूध से बने पदार्थ की जांच के लिए कलेक्टर के निर्देश पर शहर में आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।