नौतपा की भीषण गर्मी में विक्रम विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले छात्र परेशान है। तीन हॉस्टल में नहाने व टॉयलेट के लिए तो टेंकर से पानी आ रहा है, वाटर कूलर खराब होने के कारण पीने के पानी की भी समस्या है। ऐसे में परीक्षा के कारण हॉस्टल में रह रहे छात्रों को वाटर केन मंगवाकर पीने का इंतजाम करना पड़ रहा है।
भीषण गर्मी के दौरान विक्रम विश्वविद्यालय के बॉयस हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तीन बॉयस हॉस्टल में टेंकर के माध्यम से पानी सप्लाय कर रहा है। हालत यह है कि हॉस्टल में लगे अधिकांश वाटर कूलर बंद हो चुके है। पीने के लिए छात्र बाहर से ठंडे पानी की कैन मंगवाकर पूर्ति कर रहे है। भीषण गर्मी और पानी की समस्या के कारण अधिकांश छात्र अपने घर जा चुके है। इसके बाद भी विश्वविद्यालय के शालिगराम तोमर और भृर्तहरि हॉस्टल में करीब दौ सौ से अधिक छात्र मौजूद है। ऐसे में एक दिन में एक टेंकर पानी लग रहा है। कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा का कहना है कि टॉयलेट व नहाने के लिए टेंकर से पानी सप्लाय कर रहे है। वहीं जो वाटर कूलर बंद है, उन्हे सुधारने के निर्देश दिए है। जिससे छात्रों को भीषण गर्मी में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध रहे।