माधवनगर हॉस्पिटल प्रभारी डॉ विक्रम रघुवंशी के घर देर रात चोरो ने की चोरी, जिसमे डॉ राहघवंशी के यहाँ से एक सोने की चेन ओर 16000 रुपए जो कि पेंट की जेब मे रखे थे वो ओर इनका छोटा भाई जो कल गांव से आया था उसके भी 15000 ओर मोबाइल चोर लेगये बाद में मोबाइल खजूर वाली मस्जीद के यहां पे फेक कर चले गये चोरो के हौसले इतने बुलंद हैं कि जब डॉ ने चोरो का विरोद किया तो उन के ऊपर पत्थर से हमला कर दिया गनीमत या रही कि उसमें किसी को। हो चोट नही लगी