आजादी की 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूरे भारत के भ्रमण हेतु 75 बाइक निकली है जिन्होंने देश के हर कोने में जाकर भारत की विरासत को नजदीक से देखने और सँवारने की कोशिश की है यह दल गांधीनगर होते हुए इंदौर के रास्ते उज्जैन पहुंचा है । इसका आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण की फिट इंडिया मूवमेंट द्वारा माधव सेवा न्यास भारत माता मंदिर उज्जैन में यात्रा का पड़ाव निर्धारित किया गया । श्री महाकालेश्वर लोक व मंदिर तथा भारतमाता मंदिर दर्शन कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी ।
इस यात्रा का न्यास द्वारा स्वागत किया जा रहा है इस अवसर पर मलखंब एवं लाठी का भी प्रदर्शन इनके सम्मुख किया गया | इस अवसर पर विभिन्न खेल संगठनों से भी सम्माननीय पदाधिकारीयो की इस गरिमामयी कार्यक्रम में सराहनीय उपस्थिति रही।