साल 2024 की बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों के साथ बातचीत कर रहे हैं। मोदी परीक्षा के नाम पर होने वाले तनाव को भगाने का मंत्र देंगे। पीएम छात्रों के सवालों के जवाब भी देंगे। भोपाल में प्रमुख कार्यक्रम सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम को शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने संबोधित किया। दिल्ली में हो रहे कार्यक्रम में सुभाष स्कूल की टीचर योगिता नायक और 11वी की छात्रा वंशिता माहेश्वरी और कक्षा 11 के तीर्थ सोनी का सिलेक्शन हुआ है। ये तीनो अभी दिल्ली में हैं और पीएम से सवाल करेंगे।