मक्सी रोड पवासा थाना क्षेत्र के हरसोदर के रहने वाले मजदूरी बाबूलाल गहलोत उम्र 60 बर्ष जब घर लौट रहे उस समय अज्ञात मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी टक्कर से उसे सर एवं बाय पैर पर चोट आई है जिसके कारण घायल अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया | घायल बाबूलाल पिता राम जी गहलोत उम्र 60 वर्ष के परिजन बताया कि शाम 6:45 पर घर लौट रहे बाबूलाल एवं पुत्र गोवर्धन साथ में कार्य कर लौट रहे थे तभी पीछे से अज्ञात मोटरसाइकिल ने टक्कर मारी टक्कर से पिता बाबूलाल जी को गंभीर चोट आई है अभी जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती ||