ujjain-लोकायुक्त ने मंगलवार को पूर्व मंत्री पारसचंद्र जैन व लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री और कार्यपालन यंत्री सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि पूर्व मंत्री जैन ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए शासकीय 153.72 लाख रुपयों से पांड्याखेड़ी में निजी पारिवारिक भूमि की सुरक्षा दीवार बनवा ली थी। बकाया काम के लिए 44 लाख रुपये की स्वीकृति भी हो चुकी थी। जांच के बाद लोकायुक्त ने पूर्व मंत्री जैन सहित लाेक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर धारा 7, 13 (1) ए, 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) एवं 420, 120बी के तहत केस दर्ज किया है।