लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के लिए 13 मई को मतदान होगा। जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्विघ्न रूप से मतदान कराने के साथ हमारा प्रमुख दायित्व है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें। प्रत्येक मतदान केंद्र पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य निर्धारित करें। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को जिले की इंगोरिया, नागदा , घटिया और तराना में आयोजित बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक और प्रशिक्षण में कहीं।