उज्जैन के थाना भैरवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत उज्जैन-उन्हेंल मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में तीन युवक की मौत हो गई, तीनों युवक दो अलग अलग वाहन पर सवार थे जिन्हें बीती रात अज्ञात वाहन ने गांव गोयला-बूजुर्ग समीप हाईवे पर टक्कर मार दी जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
गोयला बुजुर्ग के करीब हुए हादसे में पुलिस ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला कि किसी बड़े अज्ञात वाहन ने दो अलग अलग गाड़ियों को टक्कर मारी है। जिसमे इंदौर निवासी दो युवक और एक खाचरोद निवासी युवक की मौत हो गई है। सोफा सेट का कार्य करने वाले इंदौर निवासी राजेश चौहान और विजय भूरिया मंदसौर में अपना कार्य ख़त्म कर इंदौर लौट रहे थे। इसी तरह फुटकर का काम करने वाले खाचरौद निवासी प्रदीप प्रजापत अपनी बाइक से उज्जैन आ रहे थे। इस दौरान दोनों दो पहिया वाहन को किसी अज्ञात बड़े वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे प्रदीप राजेश और विजय की मौत हो गई।
एडिशनल एसपी जयंत राठौर ने बताया कि दुर्घटना देर रात 1 बजे के करीब की है। उन्हेल रोड पर ग्राम सोडंग के समीप की है टक्कर से उनके वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। मृतकों के शवों को जिला अस्पताल लेकर आए। सूचना पाकर तीनों के परिवार वाले भी इंदौर से उज्जैन आ गए थे। मृतक विजय के परिजनों ने बताया कि वह कक्षा 10वीं का छात्र था। आज सुबह तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम उनके परिजनों की मौजूदगी में कराया गया और शव उनके सुपुर्द कर दिए गए।