थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र में आने वाले mr5 रोड सेंट पॉल स्कूल के आगे पेट्रोल पंप कर्मचारी व ऑटो चालकों के बीच विवाद हो गया जिसमें एक अन्य ऑटो चालक जो पेट्रोल डलवाने गया था वह घायल हो गया घायल का नाम मुरलीधर गहलोत पिता बालाराम जी गहलोत उम्र 48 वर्ष निवासी अनुपात मार्ग गली नंबर 2 मकान नंबर 58 है
सेंट पॉल स्कूल के आगे पेट्रोल पंप पर भरवाने गए अपने आटो में सीएनजी गैस मुरलीधर गहलोत के साथ हुई मारपीट मुरलीधर जी ने बताया कि पेट्रोल पंप पर पहले ही अंए ऑटो चालको एवं पंप के कर्मचारियों से विवाद हो रहा था जिसके चलते पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने अंदर से डंडे एवं पाइप लेकर आए और मारपीट शुरू कर दी मारपीट खत्म होने के पश्चात जब मुरलीधर गहलोत पेट्रोल पंप पर ही खड़े थे तभी पीछे से किसी ने डंडा मार दिया जिससे मुरलीधर को सर पर एवं दाएं कंधे पर चोट आई जिसको जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया मुरलीधर को जिला अस्पताल में पंप के कर्मचारी ही लेकर आए थे |
