बोसोन इस्कूल के बच्चे पढ़ाईके साथ साथ खेल में भी अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे ,वीओ,,,,,,बोसोन इस्कूल के बच्चे लगातार अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं खेल प्रशिक्षक रितेश पडियार ने बताया कि गोवा में आल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता में इस्कूल के बच्चों ने सेकंड रेंक प्राप्त की है वही कराटे में भी 5 बच्चो ने नेशनल मैडल प्राप्त किया है इसी उपलब्धि को लेकर बच्चो की हौसला अफजाई करने के लिये करनी सेना के अध्यक्ष रवि चौहान अपने साथीयो के साथ इस्कूल पहंचे ओर गोल्ड मेडलिस्ट बच्चो के साथ इस्कूल इस्टाफ़ ओर मैनेजमेंट का स्वागत किया इस अवसर पर इस्कूल के एम डी ने रवि चौहान का आभार माना और बतया की बच्चो ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है और भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता में भी इस्कूल का नाम रोशन करंगे |

यूनिवर्सिटी द्वारा डिजाइन और निर्मित महाकाल लोक के नंदी द्वार के प्रतीकात्मक मॉडल राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भेंट किया। यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नितिन राणे ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को इस अवसर के लिए धन्यवाद देते हुए बताया कि बहुत ही कम समय में यहां के छात्रों एवं प्राध्यापकों की एक टीम ने अथक प्रयासों एवं दक्षता से यह मॉडल बनाया। गौरतलब है कि इस मॉडल की एक प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महाकाल लोक के लोकार्पण के दौरान भेंट की गई थी। डॉ. राणे ने बताया नंदी का महत्व भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से ही है, जो कि धर्म, उद्यमिता और विकास का प्रतीक है। यह मोहन जोदड़ो से अशोक स्तंभ तक भारत की संस्कृति से जुड़ा है। स्तंभ के चार नंदी सनातन संस्कृति के चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति हेतु बाल, धैर्य एवं स्थिरता के गुणों को प्रतीकात्मक रूप से आत्मसात करने के प्रेरणा देते हैं। इसी प्रकार से अवंतिका यूनिवर्सिटी भारतीय संस्कृति के ज्ञान एवं पुरातन को नवीन शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के रूप में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एवं डिजाइन के विषयों में शिक्षा प्रदान करती है। इस अवसर पर डॉ. राणे ने कलेक्टर आशीष सिंह का आभार व्यक्त करते हुए समस्त छात्रों, उनके अभिभावकों, कुलसचिव मनीष पाटिल एवं समस्त अवंतिका यूनिवर्सिटी परिवार को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *