प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भैरव अष्टमी पर भाक्सीपुरा स्थित आनंद भैरव अपनी प्रजा का हालचाल जानने पालकी में सवार होकर निकले नगर भ्रमण पर पंडित श्रीवर्धन शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष भैरव अष्टमी पर आनंद भैरव जोकि अष्ट भैरव में शामिल है उनकी सवारी निकाली जाती है जो प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी निकाली गई है आनंद भैरव का भैरव अष्टमी पर अभिषेक पूजन कर रात्रि में 12:00 जन्म उत्सव आरती की गई और आज उसी कड़ी में आनंद भैरव की सवारी निकाली गई जो अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से होती हुई भाक्सी पुरा आनंद भैरव पर संपन्न हुई सवारी में भगवान की एक ध्वजा भी निकाली जाती है जिसे विजय ध्वजा या भैरव ध्वजा कहते हैं सवारी में संपूर्ण ब्राह्मण समाज व अन्य समाज के सभी शहरवासी शामिल होते हैं और सवारी का आनंद लेते हैं।