उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह, नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक, महापौर मुकेश टटवाल, पीएचई के प्रभारी प्रकाश शर्मा, जल संसाधन के कार्यपालन अभियंता कमल कुवाल और पीएचई सहित खान डायवर्सन के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। साथ ही कलेक्टर ने जल्द लाइन दूरस्तीकरण के निर्देश अधिकारीयो को दिए है। दरअसल भूखी माता क्षेत्र में खान डायवर्सन की लाइन क्षतिग्रस्त होने से खेत में 20 फीट गहरा एवं 25 फीट चौड़ा गड्ढा निर्मित हो गया है जिसके कारण गंभीर डेम से गऊघाट प्लांट तक पहुंचने वाली 800 एमएम व्यास वाली लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है।