देशभर की कई प्रसिद्ध हस्तियों को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण प्राप्त हुआ है। ऐसे में धर्म नगरी उज्जैन में भी कई लोगों को यह निमंत्रण आया है । खास बात तो यह है कि उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के तमाम पुजारी में से केवल एकमात्र मुख्य शासकीय पुजारी घनश्याम गुरु को ही आमंत्रण प्राप्त हुआ है। ऐसे में घनश्याम पुजारी ने अयोध्या जाने के लिए विशेष तैयारी की है। वे यहां से चांदी का बिलपत्र, भगवान महाकाल के चरणों में विराजित दाहिना शंख, बाबा महाकाल की भस्मी, महाकाल की तस्वीर और लड्डू प्रसाद अयोध्या लेकर जाएंगे और भगवान राम को अर्पित करेंगे। घनश्याम पुजारी ने कहा कि 500 बरस का इंतजार खत्म हुआ, पुनः राम लाल अपने स्थान पर विराजमान होंगे। पूर्व की तरह फिर से राम राज्य स्थापित होगा। वह खुद भगवान राम से सनातन धर्म की रक्षा व सबके कल्याण की प्रार्थना करेंगे।