मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 जनवरी की शाम को साढ़े सात बजे उज्जैन आएंगे। वे रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह कोठी रोड़ पर आयोजित राहगिरी में शामिल होंगे। इसके बाद अधिकारियो के साथ संकुल में मीटिंग में शामिल होने के बाद आगर रोड पर बनने वाले रेल्वे ट्रेनिंग सेंटर का भूमि पूजन करेंगे फिर नागदा और डोंगला जाएंगे। सीएम डोंगला से भोपाल के रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाएं शुरू कर दी है।