जिला पंजीयन विभाग द्वारा सरकार द्वारा दिए गए राजस्व वसूली के टारगेट को न केवल पूरा किया जा रहा है साथ ही पंजीयन विभाग की टीम की मेहनत के कारण टारगेट से ज्यादा राजस्व प्राप्त कर मध्यप्रदेश के ए श्रेणी के शहरो की लिस्ट मैं तीसरा स्थान भी बनाया है। जिला पंजीयक रितंभरा द्रिवेदी ने बताया की सरकार द्वारा हर साल ही पंजीयन विभाग को राजस्व वसूली के लिए टारगेट दिए जाते है। उज्जैन जिले के लिए पूरे साल का टारगेट 460 करोड़ रूपए निर्धरित किया गया है। जबकि नवंबर के अंत तक जो टारगेट 266 करोड़ रूपए जमा करना था उसमे टीम द्वार मेहनत कर करीब 274 करोड़ रुपए सरकार को जमा किए गए है। जिला स्तर पर वरिष्ठ उप पंजीयक प्रज्ञा शर्मा और राघवेंद्र सिंह की टीम ने मेहनत अभी 48 हजार से ज्यादा रजिस्ट्री की है। इसके चलते वित्तीय वर्ष के समापन के पहले 460 करोड़ का टारगेट पूरा किया जा सकता है।