विक्रम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की समीक्षा और चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए यूजीसी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सौजन्य से 2 फरवरी को राष्ट्रीय कांफ्रेस का शुभारंभ राज्यपाल मंगु भाई पटेल करेंगे। राज्यपाल करीब एक घंटा विश्वविद्यालय में रहेगें। एक दिवसीय आयोजन में चार राज्यों से करीब दो सौ से अधिक निजी और सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल हो रहे है। आयोजन के पहले दो दिन पहले से ही यूजीसी की टीम विश्वविद्यालय पहुंच गई है।