इंदौर के राजेन्द्र नगर इलाके में शर्मा परिवार की शादी में एक अज्ञात युवक ने दुल्हन दुल्हे के पैर पूजने के दौरान चोरी की वारदात को अजांम दिया। चोर यहां से रस्म में आए चांदी के जेवर ओर कुछ नकदी लेकर फरार हो गया। परिवार ने मामले में राजेन्द्र नगर पुलिस को शिकायत की है। मामला राजेन्द्र नगर के नवनीत गार्डन का है। यहां दिनेश शर्मा के बेटभ् निकीता की मंगलवार को शादी का प्रोग्राम था। जिसमें जयपुर से बारात इंदौर आई थी। इस बारात में करीब 50 बाराती शामिल होेकर यहां पहुंचे। दोनो परिवार का शाम को रिसेप्शन का प्राेग्राम हुआ। तब यहां एक लड़का पहुंचा। तो वह परिवार के लोगो को लगा कि वह लड़के के परिवार से है। इसलिये ज्यादा पूछताछ नही की। लेकिन रात में फैरो के बाद जब पैर पूजने का प्रोग्राम शुरू हुआ तो युवक वहां दुल्हन ओर दुल्हे के पैर पूजने पहुंच गया। दोनो परिवार के लोगो ने एक दूसरे से पूछा जिसमें परिचित होने से इंकार कर दिया। युवक ने इस दौरान थानी में झपट्टा मारा ओर चांदी की पायजेब ओर बिछुडी सहित कुछ नकदी रूपये हाथ में लेकर भागने लगा। परिवार के लोग कुछ समझ पाते उसके पहले गेट से बाहर निकलकर एक कार में बैठ गया। इस दौरान परिवार के एक युवक ने पत्थर फेंककर मारा। जिस पर कार का कांच फूट गया। फिलहाल परिवार ओर पुलिस शादी में आए अज्ञात युवक की जानकारी जुटा रहे है।