लालपुर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की शासन से स्वीकृति मिल गई है। 25.44 करोड़ की लागत से बनने वाले इस ब्रिज से देवास व मक्सी रोड आपस में जुड़ेंगे तो इस क्षेत्र में औद्यागिक गतिविधियों में इजाफा होगा। बड़ी बात यह कि वाहनों को शहर में आए बगैर ही बाहर से ही देवास, मक्सी और आगर रोड पर जा सकेंगे। अगले दिनों में सेतु विभाग ब्रिज निर्माण को लेकर टेंडर जारी करेगा। राज्य शासन ने पिछले वर्ष शहर में दो ब्रिज फीगंज व लालपुर तथा जयसिंहपुरा में एक अंडर पास बनाने की सहमति दी थी। इसमें फीगंज ब्रिज और जयसिंहपुरा अंडरपास निर्माण को अब तक अनुमति नहीं मिली है। वहीं अब लालपुर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति शासन ने जारी कर दी है। नया ब्रिज ब्रिज का निर्माण लालपुर में रेलवे क्रासिंग पर बनेगा, जो कि देवास रोड पर सैफी पेट्रोल पंप के समीप वाली रोड से सीधे पंचक्रोशी मार्ग से होते हुए जाएगा। इस ब्रिज के बनने से देवास रोड व मक्सी रोड आपस में जुड़ जाएंगे। बीच में औद्योगिक क्षेत्र को फायदा मिलेगा। प्राधिकरण की ओर से आवासीय योजना भी प्रस्तावित है। ऐसे में इस क्षेत्र में यहां स्कूल-कॉलेज पेट्रोल पंप व आवासीय प्रोजेक्ट को फायदा मिलेगा। इसके अलावा साथ ही तराना व मक्सी तथा आसपास के लोगों को इज्जैन-इंदौर के लिए भी आसान मार्ग उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *