उज्जैन कलेक्टर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए निजी स्कूलों की पब्लिशर के साथ सांठगाठ और अभिभावकों को तय दुकानों से किताब यूनिफार्म खरीदने के साथ फीस स्ट्रेक्चर की जानकारी उपलब्ध नहीं करवाने वाले 16 स्कूलों पर 2-2 लाख रु. का जुर्माना किया गया। सभी निजी स्कूलों के संचालक प्राचार्य को 7 दिवस में कोषालय में राशि चालान से जमा कराने के निर्देश दिए है। जिला शिक्षा अधिकारी आनद शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन शिक्षा विभाग एवं स्कूल संचालन द्वारा जारी आदेश के बाद उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जिले के 16 निजी स्कूलों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए स्कूलों पर दो-दो लाख रुपए का जुर्माना किया है। राशि जमा कर पावती जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को देना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए है। जांच टीम ने स्कूल में जाकर बच्चों से बात की जिस पर टीम को बच्चो ने बताया था की स्कूल से तय दुकान से किताब और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए कहा गया था। जिस पर से दुकानदार के साथ सांठगांठ सामने आने के बाद इन स्कूलों पर कार्रवाई की गई है। अन्य स्कूल पर भी कार्यवाही प्रचलन मैं है। गंभीर अनियमितता पर स्कूल की मान्यता भी निरस्त की जाएगी।