यह मीटिंग मंदिर कार्यालय मे सम्पपन हुई। इस अवसर पर प्रबंध समिति अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी अर्थ जेन, सचिव तहसीलदार अर्चना गुप्ता, समिति सदस्य यशवंत पटेल, रमेश वर्मा, विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव की उपस्तिथि मे सम्पन्न हुई बैठक मे कई मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। जिसमे शादी करने आने वाले वर वधू के लिए चवरी लगवाए जाने की सहमति प्राप्त हुई। मन्दिर में कार्यरत कर्मचारी आउट सोर्स कर्मियों के बिलों के भुगतान पर सहमति बन गई। चैत्र महोत्सव 2023 के बिलों के भुगतान पर भी सभी की सहमति दी गई।मन्दिर में CC TV केमरे बढ़ाये जाने पर और सफ़ाई कार्य के लिए मशीनों की ख़रीदी,,मन्दिर को डेस्टिनेश वेडिंग स्पेस के रूप में विकसित किए जाने पर कार्य योजना बनाये जाने पर सहमति बनी। लड्डू प्रशाद को समिती द्वारा बेचे जाने की विस्तृत योजना बनाये जाने, मन्दिर समिति का ऐप बनाए जाने के लिए कार्य योजना बनाने, रंगाई पुताई के लिए कोटेशन बुलाये जाने और चाँदी के सिक्के के लिए भी कार्य योजना बनाये जाने पर सहमति बनी है। जानकारी मंदिर प्रबंधक अभिषेक शर्मा ने दी।