धर्म नगरी उज्जैन में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर 30 नवंबर को आने वाले हैं। जिसको लेकर लगातार तैयारियां की जा रही है। इसी के चलते सामाजिक न्याय परिसर मैदान में राहुल गांधी की आम सभा होने जा रही है। जिसको लेकर कांग्रेश के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भूमि पूजन कर कार्यक्रम स्थल को तैयार करने की तैयारी शुरू कर दी है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि भदौरिया ओर सभा इस्थल के प्रभरी राजेन्द्र वशिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 नवंबर को राहुल गांधी उज्जैन आएंगे सर्वप्रथम वह बाबा महाकाल का दर्शन लाभ लेंगे और सामाजिक न्याय परिसर में बनने जा रहे सभा स्थल से सभा को संबोधित करेंगे। जिससे पहले लगातार तैयारियां की जा रही है। इसी के चलते सामाजिक न्याय परिसर में भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया है । इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कई नेता उपस्थित थे । पंडितों ने मंत्रोच्चारण से भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया है।