देश भर में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है खास कर पहाड़ी इलाको और मैदानी इलाको में कपकपा देने वाली ठंड देखने को मिल रही है जिसके कारण जान जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है आम लोगो का घरो से बाहर निकलना भी दूभर हो चला है , उज्जैन में बीती रात पारा 9 डिग्री तक पंहुच गया जिसके चलते आम लोगो ठंड बचने के लिए तरह तरह के जातां करते नजर आये . लेकिन भगवान् श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम में भगवान श्री कृष्ण , बड़े भाई बलराम , सखा सुदामा और गुरु सांदीपनि जी को ठंड से बचाने के लिए ना सिर्फ गर्म कपडे पहनाये जा रहे है बल्कि उनके सामने गर्म लकडिया जलाकर अंगेठी भी राखी जा रही है।

लगातार प्रदेश में गिर रहे पारे के चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ है आम लोग ठंड से बचाव के लिए जंहा गर्म कपडे खरीद कर पहन रहे है वंही गर्म खाना और गर्म तासीर वाले भोजन भी करते नजर आरहे है ऐसे में अब सांदीपनि आश्रम में भगवान कृष्ण को भी ठंड लग रही है और उनको ठंड से बचाव के लिए गर्म कपडे और गर्म खाना दिया जारहा है रोजाना भोग में गर्म दूध और गर्म खाना का भोग ही लग रहा है


सांदिपनि आश्रम के पंडित रूपम व्यास की माने तो भगवान श्री कृष्ण बलराम और सुदामा बालकाल में उज्जैन में रहे थे जिसके कारण उनको बच्चे का रूप मानकर उनकी देख भाल की जा रही है जिस तरह बच्चो को हाथो में ग्लोब्स और सर पर गर्म ऊनि टोपा लगाया जाता है उसी तरह सभी को गर्म कपडे पहना कर सिगड़ी जलाकर भगवान को गर्म रखा जा रहा है

उज्जैन में ज्ञान अर्जित किया था कृष्ण ने
करीब 5000 साल पहले श्री कृष्ण बलराम और सुदामा उज्जैन के संदीपनी आश्रम में गुरु संदीपनी से शिक्षा ग्रहण करने आये थे . जिसके बाद श्री कृष्ण ने उज्जैन के संदीपनी आश्रम में रहकर ही 64 दिन में 64 विद्या और 16 कला का ज्ञान सिखा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed