• जिला महिला कांग्रेस द्वारा उपले, लकड़ी का उपयोग कर  खाना बनाया गया
  • गैस सिलेण्डर और पेट्रोल गाडी की पूजा कर बेल गाडी पर घुमाया

देश भर में खाद्य और पेट्रोलियम पदार्थो की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है।  और अब महंगाई है कांग्रेस के लिए राजनैतिक मुद्दा बन गयी है।  आज महंगाई को लेकर महिला कांग्रेस ने उज्जैन के टावर चौक पर जमकर प्रदर्शन किया।  प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की महिला कार्यकरत चौका चूल्हे का सामान अपने साथ लेकर आयी और प्रदर्शन के दौरान जमीन पर बैठकर खाना पकाने लगी। प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस की विंग के साथ साथ कुछ पुरुष कार्यकर्ता भी थे जिन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और गाडी और गैस सिलेंडर की पूजा करके बैलगाड़ी में घुमाया और जल्द से जल्द महंगाई ख़त्म करने की मांग की।  

 

देशभर में पेट्रोल डीजल और गैस की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ जिला मुख्यालयों पर  महिला कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया । महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अंजू जाटवा ने  बताया कि केंद्र सरकार किए गए वादे को पूरा करने में विफल रही है। अच्छे दिन आने के नाम पर पेट्रोल, डीजल व गैस के दाम बढ़ा दिए गए है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मोदी सरकार द्वारा अच्छे दिन लाने के नाम पर आमजन के साथ धोखा किया जा रहा है।  दोपहर 12 बजे टावर चौराहे पर  जिला महिला कांग्रेस द्वारा उपले, लकड़ी का उपयोग कर  खाना बनाया गया और गैस सिलेण्डर और पेट्रोल गाडी की पूजा कर बेल गाडी पर घुमाया।  अंजू जाटवा ने कहा की अब सामान्य वर्ग महंगाई को ऑफोर्ड नहीं कर सकता है , घर में आने वाल राशन, बिजली ,डीजल पेट्रोल सहित खाद्य पदार्थो में तेल जैसी कई चीजो के दाम आसमान छू रहे है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *