गोवर्धन सागर के दायरे से अवैध निर्माण हटाने की मुहिम में नगर निगम द्वारा बुधवार को 35 अतिक्रमण हटाए गए थे। इसमें 28 दुकानें और 7 मकान तोड़े है। सागर की जमीन पर सर्वे के अनुसार करीब 92 अवैध कब्जे है। इनमें वीडी क्लॉथ मार्केट की 52 दुकानें शामिल है। इन्हे हटाने को लेकर असमंजस नजर आ रहा है। गोवर्धन सागर को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए हुए सीमांकन में सामने आया था कि अवैध कब्जे में सबसे बड़ा हिस्सा वीडी क्लॉथ मार्केट का है। इसमें सबसे पीछे की ओर जो 52 दुकानें बनी हुई है वह पूरी तरह गोवर्धन सागर की जमीन पर बनी हैं। तालाब में एक किनारे पर पूर्व में निर्मल सागर टॉकीज, स्टेट बैंक की गली का पीछे का भाग और वी.डी. मार्केट का पीछे का हिस्सा था जो पूर्व में लोगों ने गोवर्धन सागर की जमीन पर निर्मित कर लिया। इन दुकानों का आवंटन विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट की समिति ने कर दिया और व्यापार के साथ व्यापारियों ने दुकान के ऊपर की मंजिल पर भवन भी बना लिए जिसमें कुछ में परिवार रह रहे हैं और कहीं पर गोडाउन बना हुआ है।

यदि एनजीटी के आदेश का नगर निगम पालन करती है तो उक्त 52 दुकान और जो जमीन वीडी क्लॉथ मार्केट में दबा रखी है उसे मुक्त कराया जाएगा। इस कार्रवाई के लिए फिलहाल नगर निगम ने एनजीटी के कानून का हवाला देते हुए सभी दुकान मालिकों को दुकान की मिल्कियत से संबंधित दस्तावेज पेश करने को कहा था। एसडीएम कल्याणी पांडे के अनुसार गोवर्धन सागर की जमीन पर बने निर्माण को हटाने के लिए नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किए गए थे। उसी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जहां तक वीडी क्लॉथ मार्केट की दुकानों का सवाल है निगम के प्रतिवेदन के साथ सभी पक्ष की पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *