अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के उत्साह में सोमवार शाम को देशभर में राम दीपावली मनाई गई। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में एक लाख दीप जलाकर खुशियां मनाईं। इस मौके पर मंदिर में जमकर आतिशबाजी की गई। महाकाल का आंगन एक लाख दीपक से जगमग हो उठा। इधर गैस वितरक 1111 घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों से ‘”जय श्री राम'” की आकृति बनाई।