उज्जैन। गौवंश में फैल रहे लम्पी वायरस से गौमाताओं के प्राणों की रक्षा हेतु श्री हरि आध्यात्मिक सनातन सेवा संस्था द्वारा निःशुल्क वैक्सीनेशन किया जा रहा है उसी कड़ी में एक ही दिन में 200 गायों को घर घर जाकर लगाई वैक्सीन संस्था अध्यक्ष समाजसेवी हरिसिंह यादव व पार्षद रवी राय ने बताया कि लम्पी वायरस के चलते श्री हरि अध्यात्मिक सनातन सेवा संस्था द्वारा इंदौर रोड़ स्थित ग्राम गोठड़ा, ग्राम गोंसा और शहर के मध्य सुंदर नगर, ढांचा भवन, पांड्या खेड़ी आदि क्षेत्रों में 200 से अधिक गायों को वैक्सीनेशन किया गया। ग्राम गोठड़ा में पूर्व सरपंच संजय आंजना की उपस्थिति में ग्रामीणों के पशुओं को चिकित्सक कैलाश खत्री द्वारा वैक्सीनेशन किया गया। वहीं गो सेवक श्याम मालवी के नेतृत्व में श्री हरि आध्यात्मिक सनातन सेवा संस्था द्वारा हरिसिंह यादव, अमित जैन, डॉ. अजय शिंदे, सुरेश पोरवाल ने गांव में घर-घर जाकर गौ माता और गोवंश को टीकाकरण किया गया। हरिसिंह यादव ने बताया कि संस्था द्वारा गायों को निःशुल्क वैक्सीनेशन घर घर जाकर करवाया जा रहा है, और हमारे द्वारा कम से कम 2000 वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है उसके बाद भी किसी को आवश्यकता हुई तो हमारे द्वारा निशुल्क वैक्सिंग आगे भी लगाए जाएंगे साथ ही गौपालकों से अनुरोध किया कि वैक्सीनेशन गायों के लिए बहुत उपयोगी है। क्योंकि यह एक ही वायरस से होने वाली बीमारियां है, इसलिए इसमें क्रास प्रोटेक्शन मिलता है और गायों को नुकसान से बचाया जा सकता है। साथ ही पशुपालकों से अनुरोध किया कि अपने पशुशाला का साफ-सफाई ठीक ढंग से करें, बाहरी जानवरों या बाहरी व्यक्तियों को अपने पशुशाला के अंदर आने नहीं दें। शाम के समय पशुशाला में नीम का छाल तथा नीम के पत्ते से धुआं करें ताकि मक्खी के प्रकोप से बचाव हो सके साथ ही जिसे भी अपने पशुओं के लिए वैक्सिंग की आवश्यकता हो वह हरि सिंह यादव रवि राय यह संस्था के किसी भी सदस्य से संपर्क कर निशुल्क व्यक्ति अपने पशुओं को लगवा सकता है।