राष्ट्रीय सद्भाभावना मंच की राष्ट्रीय संयोजिका साधवी माँ कल्पना अरुंधति अपने एक दिवसी प्रवास पर उज्जैन पधारी इस अवसर पर राष्ट्रीय सदभावना मंच के पादधिकार्यो ने राष्ट्रीय संयोजिका का स्वागत किया वीओ ,,साध्वी मा कल्पना अरुंधति ने मीडिया से चर्चा में बताया की इंसानियत मेरी ऊंचाई है आओ मिलकर एक साथ काम करे यही उद्देश्य लेकर राष्ट्रीय सदभवना मंच का गठन किया गया है जिसका उद्देश्य रास्ट्रीय एकता के ऊपर काम करना है पूरे भारत मे इस का गठन हो चुका है ये संगठन 7 सालो से रास्ट्रीय उद्देश्यों को लेकर काम कर रहा है ये सँगठन जात पात धर्म संप्रदाय ओर भारत मे रहने वाले जितने भी पंत है उन सब को एक साथ ओर एक सूत्र में पिरोकर राष्ट्र हित मे काम करता है इस का एक उदाहरण रखी पर देखने को मिला है जिसमे 350 मुस्लिम महिलाओं ने इंद्रेश कुमार को राखी बांधी है यही इस संगठन का उद्देश्य हैं अपनो से अपनी बात कहकर विश्व गुरू भारत को अपने मुकाम तक पोहचने का काम कर रही है हम भले ही धर्म के नाम पर बटे हुवे हो पर हमारी आत्मा तो भारती हैं लेकिन उससे बढ़कर राष्ट्र धर्म है