क्राइम ब्रांच पुलिस ने आज सुबह अवैध रूप से ले जाई जा रही 8 पेटी शराब बरामद कर बोलेरो जीप जप्त की है। पुलिस ने इस मामले में कलाली मैनेजर को भी आरोपी बनाया है।
जिले भर में चलाए जा रहे हो नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस मादक पदार्थ एवं शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत आज सुबह क्राइम ब्रांच पुलिस ने सूचना मिलने पर एक बोलेरो जीप को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें देसी और इंग्लिश शराब की 8 पेटी शराब मिली। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है वही दो आरोपी फरार हो जाने में सफल हो गए। सीएसपी विनोद मीणा ने बताया कि जप्त की गई शराब एक कलाली से अवैध रूप से ले जाए जा रही थी पुलिस ने इस मामले में उक्त कलाली के मैनेजर को भी आरोपी बनाया है।