बड़नगर के कोर्ट परिसर में चोरी की घटना को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया । यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। बडनगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट परिसर की दुकानों पर बीती रात अज्ञात बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे। जिसका सीसीटीवी सामने आया है। वीडियो में चार बदमाश घटना को अंजाम देते हुए दिख रहे हैं । हालांकि फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। साथ ही जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी ।