उज्जैन के माकड़ौन थाना क्षेत्र में बैतूल निवासी मोनू उर्फ प्रशांत की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है जहाँ पुलिस ने बताया कि मृतक को छोटी सगी बहन ने अपने मित्र के जरिये उसके साथियों को सुपारी देकर उसके भाई की हत्या कराई है। मृतक आये दिन उसके माँ बाप के साथ शराब पीने के लिए रुपयों की मांग करते हुए मारपीट करता था और बहन पर भी रुपये देने हेतु दबाव बनाने के लिए विवाद करता था। जहाँ परेशान होकर उसकी बहन ने हत्या की साजिश रची ओर अपने मित्र व उसके साथियों को सुपारी देकर हत्या करा दी।

माकड़ौन थाना क्षेत्र के ग्राम चिरडी में एक युवक की अज्ञात लाश मिली थी जहाँ उसके परिजनों ने उसकी शिनाख्त बैतूल के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले मोनू उर्फ प्रशांत के रूप में की थी, मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जब पड़ताल की तो पता चला कि घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर पलट गयी थी जिसमे कुछ युवक सवार थे जो कि नशे की हालत में थे जब पुलिस ने गाड़ी जप्त कर छानबीन की तो गाड़ी 32 बटालियन में पदस्थ पुलिस कर्मी के नाम निकली जहा पुलिस कर्मी ने बताया था कि गाड़ी उसका बेटा दीपक लेकर गया था जो कि घर नही लौटा है पुलिस ने दीपक को तलाश कर उसे व उसके साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पुलिस सन्न रह गयी उन्होंने पुलिस को बताया कि बैतूल निवासी युवक मोनू को उसके मित्र छोटू उर्फ शरद के जरिये महाकाल दर्शन करने के बहाने से बुलवाया था, महाकाल दर्शन के बाद सभी ने शराब पी ओर शराब लेकर मक्सी रोड की ओर गाड़ी से रवाना हो गए इस दौरान नशे में बेसुध होने के बाद मृतक मोनू के गले पर पहले ब्लेड से वार किया तभी आगे जाकर कार अनियंत्रित हुई और पलटी खा गई आरोपियों में ग्रामीणो से बचने के लिए मृतक के मुह में कपड़ा ठूंसकर नाले के नजदीक ले जाकर टामी ओर पत्थरो से उसकी हत्या कर शव नाले किनारे फेंक दिया और फरार हो गए।
आरोपियों ने विस्तृत पूछताछ में मृतक की बहन माही उर्फ प्रिया को मामले में मास्टरमाइंड होना बताया जब उससे पुलिस ने पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि मृतक आये दिन उसके माता पिता को रुपयों के लिए मारपीट कर परेशान करता था जब वह नवरात्रि में उसके घर इंदौर से बैतूल पहुंची तो उसके साथ भी मृतक ने मारपीट की थी जिससे छुब्ध होकर उसने अपने मित्र दीपक के साथ मिलकर उसे मारने की प्लनिंग की जहा मृतक के एक ओर दोस्त को उन्होंने इस काम मे शामिल किया। और उसे उज्जैन महाकाल दर्शन के बहाने लाने को तैयार किया था। जहा उसे उज्जैन लाकर दीपक के दो अन्य साथियो के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर आज कोर्ट में पेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *