उज्जैन। म.प्र. कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अजीत सिंह के नेतृत्व में उज्जैन दक्षिण विधानसभा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा जो आगामी दिनों में उज्जैन से होकर गुजरेगी, उसमें उज्जैन दक्षिण क्षेत्र के समस्त कांग्रेसजनों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर यात्रा को सफल बनाने का आव्हान कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह द्वारा किया गया।
30 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तराना क्षेत्र के विधायक एवं भारत छोड़ो यात्रा के समन्वयक महेश परमार एवं घटिया विधानसभा के विधायक रामलाल मालवीय थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल पटेल एवं विशेष अतिथि रवि भदोरिया के आतिथ्य में हुई। इस अवसर पर विधायक महेश परमार ने अपने उद्बोधन में समस्त कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपते हुए आग्रह किया कि भारत जोड़ो यात्रा में अपने-अपने बूथ के सभी रह वासियों के घर-घर जाकर यात्रा में शामिल होने एवं देश के खोए हुए गौरव को बढ़ाने के लिए आग्रह करें। इसके साथ ही राहुल गांधी द्वारा वर्तमान केंद्र एवं राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान, महिलाओं, छात्रों, बेरोजगार युवाओं, दलित और पिछड़ा वर्ग के साथ हो रहे अत्याचार जनता के बीच फैले असंतोष की भावना को लेकर जाता निकाली जा रही है, उसे सब मिलकर सफल बनाएं। कार्यक्रम के संयोजक अजीत सिंह ने यात्रा के विभिन्न संस्मरण सुनाते हुए बताया कि किस तरह राहुल गांधी को देश के दूर दराज इलाकों से भी अंतिम पंक्ति के व्यक्ति दिव्यांगजनों, बुजुर्गों महिलाओं एवं विशेष रुप से बेरोजगार युवाओं द्वारा समर्थन व आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अनंत नारायण मीणा, विवेक यादव, हेमंत गोमे, अशोक यादव, अरुण रोचवानी, रामेश्वर पटेल, अंतर सिंह पटेल, दीपक मेहरे, बीनू कुशवाह, राजेंद्र कुंवाल, रवि राय, भरत पोरवाल आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के दक्षिण विधानसभा के हजारों कार्यकर्ता सम्मिलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *