महाकाल कॉरिडोर उप समितियों की बैठक मैं मंत्री ने सभी को निर्देश दिए पूरा होमवर्क करके आए। यातायात समिति को लेकर कन्फ्यूजन पर इकबाल सिंह और विजय अग्रवाल ने सवाल उठाए
जबकि कई समितियों के अध्यक्ष ही मीटिंग में नहीं आए थे। साथ भोजन समिति को निर्देश 50000 लोगों का भोजन तैयार करे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन की धीमी गति से चल रहे काम को लेकर नगरी निकाय मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को आयोजित बैठक में नाराजगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर इस तरह से काम चलेगा तो 3 महीने में भी पूरा नहीं होगा जबकि प्रधानमंत्री के आगमन को केवल 8 दिन बचे हैं सभी काम में तेजी लाएं अफसर। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आधी अधूरी तैयारियों से पीएम के दौरे काम नहीं चलेगा। सभी समितियों उप समितियों के पदाधिकारी और अफसर समन्वय करके होमवर्क करें और 2:00 बजे की बैठक में शामिल हो। यातायात समिति के कन्फ्यूजन को लेकर इकबाल सिंह और विजय अग्रवाल के सवाल पर उन्होंने कहा कि अफसर समन्वय बनाकर एक ही समिति बनाएं। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि वे इस समस्या का तत्काल निराकरण करवा देंगे। निकाय मंत्री ने नगर निगम कमिश्नर से शहर में चल रहे काम को लेकर नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि रंगाई पुताई के काम बहुत धीमी गति से चल रहे हैं अगर ऐसे ही चलते रहे तो 3 महीने लग जाएंगे। उन्होंने गुप्ता से कहा कि वे जो निर्देश दे रहे हैं उसे नोट करें और होमवर्क करके आएं। घाट निर्माण समिति के अध्यक्ष सोनू गहलोत से भी उन्होंने धीमी गति से काम पर नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि काम को तेजी से करवाएं ताकि पीएम के दौरे के पूर्व सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाए। बैठक में भोजन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह अरोड़ा ने बताया कि प्रशासन ने 25000 लोगों के भोजन निर्माण की स्वीकृति दिए अगर ज्यादा कहेंगे तो वे ज्यादा बना देंगे इस पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 50000 लोगों के भोजन प्रसादी का निर्माण कराया जाए और उज्जैन शहर मैं आने वाले सभी मार्गों पर भोजन पैकेट वितरण की व्यवस्था बनाई जाए ‌। जहां टोल नाके हैं वहां टोल पर यह व्यवस्था की जाए। जिला प्रशासन समितियों और समितियों के नाम की सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं कर रहा था बैठक में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सभी समितियों और उप समितियों के नाम सार्वजनिक किए और कहा कि सभी इन समितियों से समन्वय बनाए । मंत्री ने कहा कि महाकाल लोक का लोकार्पण धार्मिक और आस्था का कार्यक्रम में सभी पवित्र भावना से इसमें शामिल हो। बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया मंत्री मोहन यादव विधायक पारस जैन विवेक जोशी वासुदेव केसवानी,वीरेंद्र कावड़िया ,संदीप कुलश्रेष्ठ, अनिल जैन कालूखेड़ा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed