प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी लगातार 17 वर्षों से मां छत्रेश्वरी चामुंडा माता रानी के चरणों में समाजसेवी हरि सिंह यादव द्वारा श्री हरि आध्यात्मिक सनातन सेवा संस्था के माध्यम से 56 भोग लगाकर महाआरती की गई, पार्षद व संस्था सदस्य रवि राय व चामुंडा माता मंदिर के पंडित निखिल चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 वर्षों से समाजसेवी हरि सिंह यादव द्वारा श्री हरि आध्यात्मिक सनातन सेवा संस्था के माध्यम से श्री मां छत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर पर छप्पन भोग लगाया गया है और सुबह से ही 1100 लिटर दूध से बनी फलाहारी खीर का वितरण किया जा रहा है शाम को महा आरती के पश्चात किस 21 क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी व छप्पन भोग के परसात का वितरण किया जा रहा है छप्पन भोग के इस आयोजन में मुख्य रूप से हरि सिंह यादव रवि राय सुरेश पोरवाल शांतिलाल ओम यादव पोरवाल राजेश गर्ग वंश यादव विक्रम ठाकुर हरनाम यादव एडवोकेट परिहार कन्हैयालाल घाटीया व मंदिर के पुजारी पंडित शरद चौबे सुनील चौबे निखिल चौबे वेदांत चौबे राजेंद्र शाह आदि श्री हरि अध्यात्मिक सनातन सेवा संस्था ओर श्री मां छत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर भक्त समिति के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।