उज्जैन रोगी को स्वस्थ करने के लिए सभी चिकित्सा वालों यह संकल्प लिया कि वह एक होकर मरीज को स्वस्थ करेगे क्योंकि इस युग मैं रहन-सहन और खान-पान की वजह से फास्ट जीवन से ब्लड प्रेशर शुगर हार्ट की बीमारी तेजी से फैल रही है और मरीज भोजन से ज्यादा दवाइयां खा रहा है चाहे वह किसी भी प्रकार की हो अभी तक यह होता आया है हर चिकित्सक अपने हिसाब से दवा दे रहा है एक दूसरे से परिचय पूछने से सभी को संकोच रहता है पर डॉ प्रवीण पंड्या ने विश्व की सबसे बड़ी कंपनी एसबीएल के मार्फतसभी को एक मंच पर लाकर खड़ा किया और सभी को संकल्प दिलाया कि हम मिलकर कार्य करेंगे मरीज की अगर कोई समस्या है तो आपस में पूछ कर उसका समाधान करेंगे इस पर डॉ आर के मारोठिया रिटायर मेडिकल ऑफिसर मैं अपने व्यक्तित्व में कहां कि होम्योपैथिक के जनक डॉक्टर हनीमैन एलोपैथिक होने के बावजूद होम्योपैथिक का आविष्कार किया और आज घर-घर तक पहुंचाया डॉक्टर ओपी व्यास ने आयुर्वेदिक की ओर से अपने सुझाव दें डॉक्टर विदित खंडेलवाल कम्युनिटी एमडी मेडिसिन का सुझाव था कि होम्योपैथिक डॉक्टर अपने परचे लिखें आधे से ज्यादा होमियो डॉक्टर अपने परचे नहीं लिखते हैं पता नहीं वह क्या देते हैं पाटीदार हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर महेंद्र पाटीदार न्यूरो सर्जन का सुझाव था यह एक अच्छी पहल है हम मिलकर चलेंगे जिला आयुष अधिकारी डॉ मनीषा पाठक का कहना था इस प्रकार का आयोजन निरंतर होते रहना चहिए सरकार को भी इस हेतु पहल करना चाहिए कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सिमरन बग्गा और लक्ष्मण सिंह ने किया इतने उज्जैन शहर के करीब 50 डॉक्टर मौजूद थे तीनों चिकित्सा के डॉक्टर तरण खालसा डॉक्टर रमेश आर्य डॉ भरत शर्मा डॉ राहुल शर्मा डॉ नीलेश बीजापारी डॉक्टर राकेश कक्कड़ डॉ देवराज चौधरी डॉक्टर विजय पाटीदार डॉ सुरेंद्र चतुर्वेदी डॉ सुमति सिंह डॉ पायल त्रिपाठी डॉ अकील खान डॉक्टर ओपी वैष्णव डॉ सज्जन सिंह परिहार डॉक्टर ध्रुव ऊदासी डॉ निशा खान अमित दुबे मनोज पाटीदार वीरेंद्र चंद्रवंशी अमित पटेल डॉक्टर नरेंद्र नायकऔर आभार डॉक्टर योगेंद्र तिवारी ने किया |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *