सीएम का पहला कार्यक्रम शहर के कोठी रोड स्त्तिथ कालिदास अकादमी परिसर के संकुल हॉल में शुरू हुआ जहां सीएम “श्री महाकाल लोक” के पहले चरण के कार्यों के सफल लोकार्पण कार्यक्रम हेतु साधु संतों, तमाम पार्षदों, समाज सेवको व बनाई गई समितियों को दे रहे धन्यवाद और कर रहे आगामी चरण के कार्यो के लिए विचार विमर्श सीएम ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर साधु संतों का स्वागत कर की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से यह सब शामिल है।
श्री महाकेलश्वर मन्दिर में महंत विनिति गिरी जी महाराज, चार धाम मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी शांति स्वरूपानंद जी महाराज, अखंड हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आव्हान अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य शेखर महाराज, वाल्मीकि धाम के संत उमेश नाथ जी महाराज व रामादल अखाड़े के रामेश्वर दास जी महाराज। कार्यक्रम में मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फ़िरोजिया, विधायक पारस जैन,महापौर मुकेश टटवाल व अन्य जनप्रतिनिधि समाज सेवी और जिले के आलाधिकारी मौजूद है
सीएम शिवराज कालिदास अकादमी के बाद सीधा श्री महाकालेश्वर मंदिर समीप शासकीय महाराज वाड़ा स्कूल जिसे हेरिटेज के रूप में विकसित किया जाना है उसका निरीक्षण करने पहुचेंगे और वहां से सम्भवतः श्री महाकाल लोक का निरीक्षण करते हुए त्रिवेणी संग्राहलय जहां प्रेस वार्ता में सीएम शामिल होंगे।