दीपावली के बाद देशभर में मुहूर्त के सौदे साथ नए कारोबार की शुरुआत हो गई शहर में भी व्यापारियों ने नए कारोबार की शुरुआत मुहूर्त के सोदे के साथ की शुक्रवार को दौलतगंज होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा फव्वारा चौक पर दीपावली मिलन सम्मान समारोह एवं मुहूर्त के सौदे का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विधायक पारस जैन महापौर मुकेश टटवाल निगम सभापति कलावती यादव एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय रोहरा एवं पूर्व अध्यक्ष एवं सलाहकार संजय अग्रवाल द्वारा मां लक्ष्मी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई अतिथियों का दौलतगंज होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष एवं अजय रोहरा द्वारा बाबा महाकाल का दुपट्टा पहनाकर एवम सदस्यो द्वारा पुष्पमाला द्वारा स्वागत किया गया दौलतगंज होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा विगत 50 वर्षों से दीपावली मिलन सम्मान समारोह एवं मुहूर्त के सौदे का आयोजन किया जा रहा हैं परंपरा का निर्वाह करते हुवे हर वर्ष वरिष्ठ व्यापारियों का सम्मान किया जाता है इस वर्ष भी परंपरा का निर्वाह करते हुए वरिष्ठ व्यापारी शेषमल चोपड़ा फर्म आदेश ट्रेडर्स शंकरलाल कर्मवानी फर्म कर्मवानी ट्रेडर्स रमेश चंद्र चोपड़ा का अतिथियों द्वारा शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर सचिव सुरेश अग्रवाल अशोक गर्ग जगदीश अग्रवाल जयप्रकाश राठी कन्हैयालाल रामलानी अशोक जैन चाय वाले जयंतीलाल जैन मांगीलाल खंडेलवाल हीरालाल जीतवाणी दीपक मेड़तवाल सूरत सामधानी शैलेंद्र परमार दिलीप बाकलीवाल नवीन काकरिया राजेंद्र गर्ग आशीष जैन सहित व्यापारी उपस्थित रहे कार्यक्रम पश्चात व्यापारियों ने मुहूर्त के सोदे कर नए व्यापार की शुरुआत की कार्यक्रम का संचालन नवीन काकरिया द्वारा किया गया, व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय रोहरा ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह कर नए व्यापार की शुरुआत की गई है पूर्व अध्यक्ष एवं सलाहकार संजय अग्रवाल ने बताया कि परंपरा का निर्वाह करते हुए हमने इस वर्ष भी वरिष्ठ व्यापारियों सम्मान किया है