नगर निगम द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई योजना जिसमें निशुल्क रुप से जरूरतमंद नागरिकों को भोजन करवाया जाता है,आज सिविल अस्पताल स्थित रसोई योजना केंद्र का निरीक्षण करते हुए भोजन ग्रहण कर रहे नागरिकों से चर्चा कर भोजन की गुणवत्ता की जानकारी लेते हुए भोजन भी परोसा*
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा शुक्रवार को नगर निगम द्वारा संचालित सिविल अस्पताल परिसर के पीछे स्थित दीनदयाल रसोई केंद्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान महापौर द्वारा भोजन ग्रहण कर रहे नागरिकों से कहा कि यह प्रसाद बाबा महाकाल अन्न क्षेत्र का है इसलिए बड़े ही आदर के साथ बाबा का प्रसाद ग्रहण करें, साथ ही स्व सहायता समूह की महिलाओं को कहा कि जो भी भोजन करने के लिए आए सबसे पहले उन्हें जय श्री महाकाल का उद्घोष करवाएं इसके पश्चात बाबा महाकाल का प्रसाद ग्रहण करवाया जाए साथ ही संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर निगम द्वारा चलाई जा रही है महत्वपूर्ण योजना इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार हो सभी जगह पता चले कि बाबा महाकाल का प्रसाद नागरिकों को निः शुल्क रूप से रसोई केंद्रों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद नागरिक गण भोजन ग्रहण कर सके इस हेतु फ्लेक्स के माध्यम से प्रचार किया जाए। इस दौरान राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से श्री प्रदीप सेन श्री उपेंद्र पवार श्री पंकज सेठिया उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *