उज्जैन के फ़ाज़लपुरा क्षेत्र स्थित रेन बसेरे पर शनिवार दोपहर एक बदमाश ने जमकर तोड़फोड़ की। दरअसल दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत यहां ₹5 में भोजन कराया जाता है। जिसके लिए कई लोग प्रतिदिन यहां पहुंचते हैं।शनिवार दोपहर लगभग 1:30 के करीब दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के कर्मचारी लोगों को भोजन करा रहे थे। तभी फाजलपुरा निवासी दीपक बाथम वहां आया जिसे कर्मचारियों ने ₹5 देने को कहा। इस बात पर दीपक इतना आक्रोशित हो गया कि उसने वहां खाना खा रहे लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी,जिसमें दो लोगों के घायल होने की भी सूचना है। बदमाश ने रेन बसेरे में भी तोड़फोड़ की जिससे वहाँ रखा सामान और मुख्य दरवाज़ा क्षतिग्रस्त हो गया।मौके पर मौजूद अस्थाई कर्मचारी रूपसिंह पिता रघुनाथ ने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद नगर निगम से पंकज जैन वहां पहुंचे। पूरे मामले में आश्चर्यजनक बात यह है कि निगम की ओर से सेंट्रल कोतवाली थाने में शिकायत तक नहीं की गई है।