उज्जैन के प्रियदर्शनी चौराह पर सनसाइन टावर में संचालित कोचिंग में सोमवार को उस समय हंगामा देखने को मिला जब यहाँ विद्यार्थियों ने नारे बजी शुरू कर दी | दरअसल विद्यार्थियों का आरोप है नियमो के तहत निशुल्क कोचिंग संचालित होना चाहिए परन्तु संचालक द्वारा राशी ली गई और प्रशिक्षण भी नहीं दिया जा रहा है | विद्यार्थी अब अपनी राशी मांग रहे है | वहीँ विद्यार्थियों ने लामबंध होकर थाना नीलगंगा में कोचिंग संचालक के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराइ है | यहाँ बता दें की यह कोचिंग शासन से अनुदान प्राप्त कर विद्यार्थियों को सिलाई, कम्प्यूटर, ब्यूटी पार्लर , मेहंदी और डांस का प्रशिक्षण दिया जाता है | ख़ास बात यह है की कोचिंग पर लगे बोर्ड पर लिखा है की निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *