उज्जैन शहर से एक फूड पॉइजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि कॉलेज के एनसीसी कैंप में खाना खाने से करीब 150 से 200 बच्चे बीमार हो गए हैं, यह घटना तपोभूमि से करीब 2 किलोमीटर दूर स्थित कैंप में हुई है, यहां एनसीसी से जुड़े हुए स्टूडेंट्स का शिविर लगा था, जहां दूषित या खराब खाना खाने की वजह से अचानक बच्चों को फूड पॉइजनिंग हो गई। कैंप मैं बच्चों को खाना खाते ही उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी, ऐसे में आनन फानन में बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। अचानक बच्चों के बीमार हो जाने से प्रशासन भी हरकत में आया और इलाज के लिए चिकित्सकों की टीम को भी लगा दिया। दरअसल प्रशांति धाम के पीछे 10-12 किमी दूर लेकोड़ा के समीप एनसीसी कैम्प लगा है। इसमें करीब 300 कैडे्टस हिस्सा ले रहे हैं। शुक्रवार सुबह अचानक 200 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इन बच्चों को हाथोंहाथ इलाज देने के लिए जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम कैम्प में पहुंची। प्रारंभिक इलाज से 100 बच्चों की तबीयत में तेजी से सुधार आया। 4 से 5 कैडेट्स की हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। यहां उनका इलाज जारी है। इस मामले की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए, ऐसे में एक के बाद एक कई स्टूडेंट्स को भर्ती करने के कारण अस्पताल के अधिकतर बेड भी फुल हो गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *