उज्जैन में गधों का अनूठा मेला लगा है। शिप्रा नदी के किनारे कार्तिक मेला ग्राउंड के सामने गधों का मेला आज से लगने की शरुआत हो गई , यहां गधे और खच्चर अपने आप में खास हैं। इनके मालिकों ने कद काठी, रंग-रूप और व्यवहार के आधार पर इनके नाम रखे हैं। कोई शाहरुख है, तो कोई सलमान , तो राजा – रानी , तो रणधीर कपूर और आलिया भट्ट । किसी को सलमान कहते हैं, तो कोई रणधीर कपूर व आलिया भट्ट तो कोई राजा रानी इस दौरान खरीदार उनका मुआयना कर रंग-रूप और कद काठी के आधार पर मोल-भाव करते हैं। इस मेले में एमपी के पशुपालक अपने-अपने गधे बिक्री के लिए लेकर पहुंचे हैं। इस बार पछु मालिक का कहना है आज से तो शुरुआत हुई है क्योंकि दो साल बाद एक बार फिर गधो का मेला लगा है क्योंकि दो साल कोरोना की मार झेल रहे थे , लेकिन इस बार हमको उम्मीद है गधो के मेले मर जबरदस्त उत्साह के साथ व्यापार व्यसाय होगा पूरे प्रदेश से गधो का आना जारी है यहाँ तक राजस्थान से उज्जैन में गधे आते है और खरीदने वालों का भी जमावड़ा हो रहा है , इसमे अलग अलग नामो से गधो की खरीदी बिक्री होती है , इस बार आलिया भट्ट और रणधीर कपूर के दाम में उषाल है पछुमालिको का कहना है इस मेले में लाखों रुपये का टर्नओवर होता आया है इस वर्ष लाखो से भी ज्यादा होने की उमीद है गधो का मेला 7 दिन तक चलेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *