शहर में गणपति महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है उसी कड़ी में भैरव नाला स्थित केसरिया भैरव मंदिर के समीप युवा केसरिया मित्र मंडल द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है उसी के अंतर्गत छप्पन भोग लगाकर महा आरती की गई युवा केसरिया मित्र मंडल के सुनील सिसोदिया सागर वंशी माली समाज के उपाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत कई वर्षों से मित्र मंडल द्वारा भैरव नाले पर केसरिया भैरव के समीप गणेश जी की स्थापना की जाती है जिसमें आज हमारे द्वारा छप्पन भोग लगाकर असम के दीपक को द्वारा महा आरती की गई है जिसमें अतिथि के रूप में रूपेश ठाकुर अंकित चौबे ललित परमार देवेंद्र शहालाला व विश्व हिंदू महासभा बजरंग दल दबंग हिंदू सेना आदि हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित हुए कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौतम सिसोदिया मिल्खा सिंह युवराज माली शुभम वाली जसवंत राठौर अंकित सिसोदिया गोलू राठौर शिवम सांख्य देव परमार धीरज सांख्य साहिल सिसोदिया आदि बड़ी संख्या में युवा केसरिया मित्र मंडल के सदस्य व क्षेत्रीय रहवासी व व्यापारी मौजूद रहे
वही फ्रीगंज ऑटो स्टैंड स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर पर छप्पन भोग लगा कर महाआरती की गई सिद्धिविनायक मंदिर पर प्रतिवर्ष क्षेत्रीय रहवासी व व्यापारियों और ऑटो चलको द्वारा गणेश महोत्सव मनाया जाता है जिसमें नित्य प्रतिदिन आकर्षक श्रृंगार किया जाता है वह महा आरती की जाती है उसी कड़ी में छप्पन भोग लगाकर शिप्रा की तर्ज पर महा आरती की गई गणेश उत्सव के समापन पर 10 तारीख को महा प्रसादी भंडारे का आयोजन किया जाएगा